खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की गदा को देखने उमड़ी लोगो की भीड़


सोशल मीडिया ख़बरें आदान प्रदान करने का सबसे सरल और लोकप्रिय माध्यम है जिससे हम देश विदेश में घट रही घटनायों के बारे में आसानी से जान सकते है सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई खबर वायरल होती रहती है आधुनिक समय में लोग ज्यादा से ज्यादा समय इन्टरनेट पर बिताना पसंद करते है और तरह-तरह कि इनफार्मेशन एक दुसरें से शेयर करते रहते है. हम भी आज आपके लिए एक ऐसी खबर ले कर आये है जो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे है. दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई हैं जिसे बताया गया है कि हनुमान जी सोने कि गदा श्री लंका में चल रही खुदाई में मिली है. चलिए जानते है कि वास्तव में ये खबर सच है या देश के तमाम लोगो कि आस्था के साथ किसी ने खिलवाड़ किया है

भगवान् श्री राम जी के सबसे बड़े भक्त, अंजनी पुत्र, महावीर, बजरंगबली हनुमान जी वीरता के बारे में तो हिन्दू धर्म के सभी लोग जानते ही है और इसी वीरता का प्रमाण देने के लिए इन्टरनेट पर एक तस्वीर वायरल हुयी जिसमें बताया गया है कि हनुमान जी की सोने की गदा श्री लंका में चल रही सरकारी खुदाई के दौरान मिली है. खबर के अनुसार ये गदा 100 किलो ग्राम कि बताई जा रही है जिसे उठाने के लिए 2 क्रेनो कि सहायता लेनी पड़ीं. जैसे ही ये सोने कि गदा कि तस्वीरे सामने आई, शर्धालुयों कि उत्सुकता बढती गयी हर शर्धालू इस पवित्र गदा के दर्शन करने के लिए व्याकुल हो गया और एक दुसरे को फ़ोन करने लगे ताकि वो इस पवित्र गदा कि तस्वीर पा कर उसके दर्शन कर सके. कई लोग तो इस गदा कि बड़ी तस्वीर बना कर अपने घरों में लगाने लगे है.

जब इन्टरनेट पर आ रही इन ख़बरों कि सच्चाई जानने के लिए पंजाब के सेनिएर रिसर्च से जुड़े अशोक धीर जी से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस बात कि गहराई तक जाने के लिए इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर श्री लंका के चेयरमैन अशोक कैंथ  से फ़ोन पर जानकारी मांगी. उअर अशोक कैंथ जी ने बता कि ये गदा हनुमान जी कि नहीं है बल्कि कुछ शरारती लोगों ने ये फोटो इन्टरनेट पर दी है

 

सच्चाई तो यह है कि एक “बी.आर.जोशी.रोडलाइन्स” नाम कि ट्रांसपोर्टेशन कंपनी जो कि श्री लंका कि नही बल्कि भारत में ग्वालियर के गंगानगर कि है जो इंदौर जैसे कुछ शहरों में अपना व्यवसाय करती है असल में ये विशालकाय गदा वर्ष में एक बार शर्धालुयों के दर्शन के लिए निकाली जाती है हाल ही में ये गदा यात्रा जबलपुर में निकाली गयी थी इसी यात्रा को झूटी खबर बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. तो इससे यह बात तो साबित हो चुकी है कि न तो ये तस्वीरे श्री लंका की है और न ही ये गदा बजरंगबली हनुमान जी कि है.

दोस्तों इस लेख को लाइक कीजियेगा और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजियेगा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन तस्वीरों कि सच्चाई पहुँच जाये ! जय श्री राम !


Leave a Reply