देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने जून के महीने में चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करके उसे बहुत बड़ा झटका दिया था ! जिसके बाद चीन बुरी तरह से तिलमिला गया कि बाद में चीन के मुख्य सरकारी पत्र ग्लोवल टाइम्स में चीन की तीखी प्रतिकिर्याये देखने को मिली ! बता दें कि भारत सरकार ने टिक-टॉक समेत 59 चीनी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया था। अब अब सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीनी मूल के अन्य मोबाइल एप पर बैन लगाने का फैसला लिया है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकारी अधिकारियो ने इस बात की जानकारी दी है कि अब हेलो लाइट, शेयरइट लाइट, बिगो लाइट समेत बी ऍफ़ बाय लाइट एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से रिमूव कर दिया गया है ! हालाँकि अभी तक सरकार की तरफ से चीन के अन्य मोबाइल एप्प पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा नहीं की गयी है !

दरअसल ये सभी चाईनीज़ एप्प अभी तक गूगल एप्प और एप्पल स्टोर पर एक्टिव थे लेकिन अब इन्हें गूगल स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया है बता दें कि ये प्रतिबंधित एप्प हेलो लाइट, शेयरइट लाइट, बिगो लाइट समेत बी ऍफ़ बाय लाइट एप मोबाइल एप्प के लाईट वर्जन थे जो पिछले काफी समय से डाउन लोड के लिए एक्टिव थे, लेकिन अब इन्हें डाउन लोड नहीं किया जा सकता !
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीनी मूल की 59 एप्प पर प्रतिबन्ध लगाया था सरकार ने इन सभी एप्प के पर्योग को देश की सुरक्षा, अखंडता , संप्रुभता , राज्य सुरक्षा और सार्वजानिक तौर पर खतरा जान कर इन्हें देश में वैन करने का फैंसला लिया था क्युकिन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इन सभी एप्प्स के दुरूपयोग की बाते सामने आई है जिनसे पता चला है कि इनसे डाटा चोरी किया जा रहा है जो कि देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है !
प्रतिबंदित चीनी एप्प की लिस्ट : टिक टोक , शेयर इट, कवाई , यु सी ब्राउज़र , बायडू मैप , शीन , क्लेश ऑफ़ किंग , DU बेटरी सेवर , हेलो , लायकी , युकैम मेकअप, एम् आई कम्युनिटी , CM ब्राउज़र , वायरस कलीनर , आपुस ब्राउज़र , रोम्वी , क्लव फेक्टरी , न्यूज़ डॉग , ब्यूटी प्लस, वी चैट , यु सी न्यूज़ , QQ मेल, विबो आदि !