आपने ये कहावत तो सुनी होगी कि भगवान् जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है ! जो कि बिलकुल सच साबित होती नज़र आई है जब एक ट्रक ड्राईवर की किस्मत इस तरह बदली कि वो पल भर में ड्राईवर से करोडो का मालिक बन गया ! दरअसल हुआ ऐसा कि एक व्यक्ति अपने पैसे छुट्टे कराने के लिए गया लेकिन उसकी करोड़ो की लॉटरी निकल गयी !इस शख्स की किस्मत इतनी तेज निकली कि लॉटरी क्लर्क ने उसे गलत टिकट दे दिया था, इसके बावजूद शख्स ईनाम में 15 करोड़ रुपए जीत गया। दरअसल, ये शख्स एक गैस स्टेशन पर ट्रक के पहियों में हवा भरवाने के लिए रुका था और छुट्टे पैसे ना होने की वजह से उसने लॉटरी के टिकट खरीद लिए।
एयर मशीन में डालने के लिए नहीं थे छुट्टे पैसे वेबसाइट ClickOnDetroit की खबर के मुताबिक, मामला अमेरिका के मिशिगन का है और लॉटरी लगने के बाद इस शख्स ने अपनी पहचान बताने से मना कर दिया है। ये शख्स अपने ट्रक से कहीं जा रहा था। रास्ते में एक गैस स्टेशन पर वो ट्रक के टायरों में हवा भरवाने के लिए रुका। शख्स के पास एयर मशीन में डालने के लिए छुट्टे पैसे नहीं थे, इसलिए उसने नजदीक ही स्थित मिशिगन लॉटरी के एक स्टॉल से 10 डॉलर की कीमत का ‘लकी 7’s स्क्रैच-ऑफ टिकट’ खरीद लिया।
क्लर्क से गलती से दे दिया 20 डॉलर वाला टिकट 57 वर्षीय इस शख्स ने बताया, ‘पैसे छुट्टे कराने के लिए मैंने लॉटरी क्लर्क से 10 डॉलर वाला टिकट खरीदा था, लेकिन उसने गलती से मुझे 20 डॉलर वाला टिकट दे दिया। हालांकि उसने उसी वक्त कहा कि वो टिकट बदलकर 10 डॉलर वाला दे देता है, लेकिन अचानक मेरे अंदर से आवाज आई और मैंने वो 20 डॉलर वाला टिकट ही रख लिया। अब मुझ लगता है कि मैंने सही ही किया।
2 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपए जीते लॉटरी के ईनाम के तौर पर इस शख्स ने 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपए जीते हैं। हालांकि उसने फैसला किया है कि वो सारी रकम एक साथ निकालेगा। लॉटरी विभाग के नियमों के तहत एक साथ पूरी रकम निकालने पर उसे 1.3 मिलियन डॉलर यानी 9.7 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। लॉटरी नियमों के मुताबिक, ईनाम की पूरी राशि पाने में कई साल का समय लगता है। शख्स का कहना है कि वो इस रकम से एक बढ़िया घर खरीदेगा।
गोभी खरीदने गई महिला बनी करोड़पति आपको बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका के मैरीलैंड में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक महिला घर में खाना बनाने के लिए नजदीकी मार्केट से गोभी खरीदने के लिए गई और जब वापस लौटी तो उसे पता चला कि वो 1.5 करोड़ रुपए की मालकिन बन चुकी है। दरअसल वनेसा वार्ड नाम की यह महिला सुपर स्टोर से गोभी खरीदने गई। महिला ने वहां गोभी के साथ एक स्क्रैच टिकट भी खरीद लिया। घर आकर जब महिला ने लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया तो उसके होश उड़ गए। महिला को उस गेम में टॉप प्राइज यानी पहला इनाम मिला था, जिसकी धनराशि 2 लाख 25 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 58 लाख रुपए थी।
‘पैसों को रिटायरमेंट के लिए रखूंगी’ इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद जब वनेसा से पूछा गया कि आप इस रकम को कहां खर्च करेंगी, तो उन्होंने बताया कि इस पैसे को वो अपने रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन के लिए रखेंगी। हालांकि वनेसा ने कहा कि उनका सपना डिज्नी वर्ल्ड घूमने का है और वो वहां अब घूमने के बारे में भी सोचेंगी। वनेसा ने बताया कि पहले उन्होंने अपने पिता से बाजार से गोभी लाने के लिए कहा, लेकिन अचानक उन्होंने अपने पिता को मना कर दिया और खुद गोभी लेने के लिए बाजार चली गईं।