श्री कृष्ण ने पहले ही बता दिय थे कलयुग का अंत होने के ये 5 संकेत


महाभारत के समाप्त होते ही पांचो पांडवो ने भगवान् श्री कृष्ण से पूछा कि आने वाला युग, कलयुग कैसा होगा तब श्री कृष्ण ने पांचो पांडवो से कहा कि यह जानने के लिए तुम्हे एक जंगल में जाना होगा फिर जो कुछ भी तुम्हे उस जंगल में दिखाई देगा उसका वर्णन आ कर मेरे समक्ष करना ! भगवान् श्री  कृष्ण की आज्ञा से पांचो पांडव वन में घुमने के लिए चले गये और वन में उन्होंने जो कुछ भी देखा उसे देख कर आश्चर्यचकित रह गये !

  1. सबसे पहले अर्जुन ने बताया की उन्होंने एक पक्षी को देखा जिसके पंखो पर वेदों की रचना थी लेकिन वह मांस खा रहा था तव श्री कृष्ण के कहा कि कलयुग में कुछ ऐसे व्यक्ति होंगे जो विद्वान कहलायेंगे किन्तु आपने फायदे के लिए दूसरों को नुक्सान पहुँचाने में जरा भी नहीं हिचकिचाएंगे !
  2. उसके बाद उन्होंने एक बहुत बड़े पहाड़ को गिरते  हुए धरती की तरफ आगे आते हुए देखा , जो बड़े बड़े वृक्ष से तो नहीं रुक सका लेकिन एक छोटे से पौधे से रुक गया इस पर श्री कृष्ण  ने कहा की कलयुग में सब लोगो की बुधि भ्रष्ट हो जाएगी जो केवल धन के बारे में ही सोचते रहेंगे और ये धन रूपी वृक्ष कभी भी उनकी मति को ठीक न कर पायेगा और वह लोग हमेशा अशांत रहेंगे ! ऐसे में अगर वो छोटे से पौधे यानी हरी के नाम को भज लेंगे तो उसी समय उनकी समस्या का निवारण हो जायेगा !
  3. उसके बाद भीम ने बताया कि उसने एक ऐसी गाय को देखा जो अपने बछड़े को इस कदर चाट रही थी कि बछड़े के जिस्म से रक्त बहने लगा तब श्री कृष्ण ने कहा कि कलियुग में लोग अपनी संतानों के मोह में इतना डूब जायेंगे की संतान का विकास ही रुक जायेगा और बच्चे माता पिता के प्रेम में फंस कर ही रह जायेंगे  ! कलयुग में अगर किसी दुसरे की संतान साधू बने तो उसके दर्शन अवश्य करेंगे लेकिन यदि खुद की संतान साधू बने तो निराश होकर रोयेंगे और सोचेंगे की आखिर उनकी संतान ने ऐसा क्यों किया ! उसके बाद श्री कृष्ण ने कहा की कलयुग में पुत्र अपनी पत्नियों के अमानत हो जायेंगे और वेटियाँ अपने पति की और ये शरीर मिट्टी में मिल जायेगा और आत्मा भगवान् के हवाले हो जाएगी
  4. इसके बाद उन भाईयो ने जंगल में दो सूंड वाले हाथी को देखा  तो भगवान् कृष्ण ने कहा की कलयुग में दोगले लोग होंगे जो कहेंगे कुछ और करेंगे कुछ ! अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल करेंगे और मासूम लोगो का शोषण करेंगे !
  5. फिर सहदेव ने एक कुयाँ देखा जो बिलकुल खाली था लेकिन उसके आस पास के सारे कुएं भरे हुए थे तब श्री कृष्ण ने बताया की कलयुग के लोग ऐसे होंगे जो अपने पुत्र और पुत्री के विवाह बहुत धन खर्च करेंगे लेकिन किसी गरीब को कुछ नहीं देंगे !

तो ये है कलयुग कि वो 5 बातें तो श्री कृष्ण ने पहले ही बता दी थी जो कि आज यानी कलयुग में हमें सच होती दिखाई  दे रही है


Leave a Reply