न पांच भाग्यशाली राशियों पर है भगवान विष्णु की विशेष कृपा !विष्णु जी के आशीर्वाद से बनने वाले है सारे अधूरे काम!
मेष
मेष राशि वालो के बनेगे सारे काम. समाज में सम्मान बढेगा.कपडे का व्यापार करना होगा फायदेमंद . जीवन साथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा के योग है. भाई – बहनों का मिलेगा साथ. कॉमर्स के छात्रो के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा शिक्षको का मिलेगा पूरा साथ. स्वास्थ्य के लिए भी दिन बेहतर है !
वृषभ
वृषभ राशि वाले व्यापारियों के लिए समय आज का दिन शुभ है. सोच समझ कर लिए गये फैसले लाभदायक होगे. काफी समय से रुके हुए काम पुरे होगे. पॉलिटिकल और सोशल कार्य से जुड़े लोगो को सफलता प्राप्त होगी !
मिथुन
मिथुन राशि वाले लोगो की बेरोजगारी दूर होगी. नौकरी में मिलेगे अधिकार. परिवार में खुशिया आएगी. आज आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. शादीशुदा जीवन में तनाव आएगा. किसी प्रियजन की बात से मन दुखी रहेगा. मन लगाकर काम करने से हालात बेहतर होगे !
कर्क
कर्क राशि वाले प्रेमियों के लिए समय अच्छा रहेगा. अविवाहित लोगो के जीवन में किसी खास शख्स के आने के संकेत है. आज के दिन सभी आपसे प्रभावित होगे. परिवार का मिलेगा साथ घर में खुशिया आने के संकेत.निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो अच्छे से विचार कर के निर्णय ले.
सिंह
सिंह राशि वालो का भाग्य साथ देगा व्यापार में मिलेगी सफलता. आपके मित्र आपका फायदा उठा सकते है सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी निजी रिश्ते में बदलाव आने के संकेत है. परिवार के सदस्यों की इच्छाए पूरी करेंगे !
कन्या
कन्या राशि वाले किसी काम को करने की जल्दबाजी न करे. स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. अचानक आये हुए आमन्त्रण पर सोच समझ कर जाये करना पढ़ सकता है किसी परेशानी का सामना. किसी की बातो में आकर ज्यादा कमाने के बारे में न सोचे. जितना है उसी में खुश रहना सीखे !
तुला
तुला राशि वालो को अच्छे परिणाम पाने के लिए करने पड़ेगी कड़ी मेहनत. किसी फैमली फंक्शन में जा सकते है. जीवन साथी से ताल- मेल बनाये रखे. किसी से भी बात करते समय शब्दों पे दे खास ध्यान. आज आपका कॉन्फिडेंस बढेगा ऑफिस के हालत भी बेहतर होगे !
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालो के मन में आयेंगे नये विचार.आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिसमे आपके मित्र और परिजन आपकी सहायता करेगे. आज के दिन आप फ्रेश फील करेंगे.किसी नये काम की शुरुआत करेंगे !
धनु
धनु राशि वालो की मेहनत रंग लाएगी. नौकरी में उन्नति प्राप्त होगी . परिश्रम का फल मिलेगा. कुछ फाएनेशियल प्रोब्लेम्स हो सकती है तो अभी निवेश करने के विचार मन में न लाये. शांत रहिये सभी परेशानिया जल्दी ही हल हो जाएगी !
मकर
मकर राशि वाले आज अपने प्रति ईमानदार होगे. शो ऑफ करने वाले लोगो से बचकर रहने की सलाह दी जाती है. जरूरत से ज्यादा शॉपिंग करने से बजट खराब होगा. आज आप कुछ मुश्किल से दिखने वाले कामो को करके ही दम लेंगे.
कुम्भ
कुम्भ राशि वालो को आज के दिन किये गये सभी कामो में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में की गयी कोशिशो की वजह से आने वाले कुछ दिनों में सफलता प्राप्त होगी.प्रेमियों में नाराज़गी बढ़ सकती है.पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आज आप कुछ एक्सपेंसिव वस्तुए खरीद सकते है जिससे मन को बहुत ख़ुशी मिलेगी !
मीन
मीन राशि वालो को मिलेगा जीवन साथी का साथ. ऑफिस की तरफ से आप किसी ट्रिप पर जायेंगे. जन्हा आप खूब एन्जॉय करेंगे. आज आप कोई नया काम करेगे जिसमे आप सफल भी होगे. कारोबार में धन लाभ होगा. आर्थिक हालात बेहतर होगे. मीन राशि वाले बुजुर्गो को मिलेगे उनके पुराने मित्र !