24 जुलाई 2020 राशिफल, इन राशियों पर होगी माँ लक्ष्मी की होगी अपार कृपा


24 जुलाई 2020 दिन शुक्रवार के राशिफल में देखिये कैसा होगा आज का दिन. इसे पढ़ कर आप अप्पने दैनिक कार्यो की योजनाये बनाने में सफल होंगे , आने वाली परेशानियों के लिए सतर्क हो जायेंगे ! जानिए किस राशि वालो के ऊपर है माँ लक्ष्मी मेहरबान !

मेष

मेष राशि वालो की कोई पुरानी टेंशन खत्म होगी.आज आप दिन भर व्यस्त रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आज आप अपने ऊपर कुछ ज्यादा ध्यान देंगे. नये वस्त्र खरीद सकते है वाहन पर भी खर्चा होगा. आज आप समझदारी से सरे काम निपटने में सफल होंगे !   वृषभ राशि वालो के दिन भर होगे मूड स्विंग. आज किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है. आज कुछ समस्याये आ सकती है लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नही है. आज के दिन आपको हर तरफ से लाभ होगा. जॉब करने वालो को सहयोगियों का साथ मिलेगा !      

मिथन

मिथुन राशि वाले अविवाहित लो के विवाह के योग है. प्रोपर्टी सम्बंधित कार्य पूरा होगा. आज पार्टनरशिप में कोई छोटा व्यवसाय कर सकते है. आज शत्रु आपको किसी प्रकार की हानि नही पंहुचा पाएंगे. सेहत का रखे ख्याल कोई छोटी – मोती बीमारी जकड़ सकती है. यात्रा करना शुभ रहेगा !  

कर्क

कर्क राशि वालो को ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है. काम की वजह से आप फैमली को समय नही दे पाएंगे फिर भी मिलेगा फैमली का साथ. नया काम करने के लिए ऋण ले सकते है. आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते है. जो भी करे सोच – विचार कर  करे !  

सिंह
सिंह राशि वालो के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है. किस्मत आज आपका पूरा साथ देगी. स्वास्थ्य को लेकर रहना पड़ेगा सतर्क. किसी से मन की बात शेयर करे जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे. घर के बुजुर्गो के साथ थोडा समय बिताये. नये मित्र बनेगे. अगर किसी से प्यार करते है तो उनसे अपने प्यार का इज़हार करने के लिए दिन शुभ है !

कन्या

कन्या राशि वालो को व्यापार के सिलसिले में यात्रा करने पड़ सकती है. कार्य स्थल में तनाव कम होगा. अफसर भी आपसे प्रसन्न होगे. पार्टनरशिप और हार्ड वर्क से आप मुश्किल काम भी आसानी से कर पाएंगे. कोई बड़ी परेशानी खत्म होगी. फाइनेशियल हालात में बदलाव के संकेत है.जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी !     

तुला

तुला राशि वाले आज न करे किसी पर विश्वास. आज किसी भी कम को करने से पहले अच्छे से विचार करे. आज आपका मन चंचल होगा. आज खाने – पीने का मन करेगा लेकिन खान –पान को थोडा कंट्रोल करे. आज आपका व्यवहार गुस्सैल रहेगा !     

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालो के कोर्ट- कचहरी के मामले निपटेगे. नया घर लेने के योग है. आपके ऑफिस में किसी को हेल्थ प्रॉब्लम होने से आपको ज्यादा काम करना पड़ सकता है. घर की किसी महिला के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी ! 

धनु

धनु राशि वालो को मिलेगा बुजुर्गो का आशीर्वाद. परिवार में सब आपसे खुश रहेंगे. कार्यस्थल में कुछ बदलाव आपको लाभ पंहुचा सकते है. घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है. प्रेमियों के लिए आज का दिन शुभ है !     

मकर

मकर राशि वालो को आज के दिन किसी विवाद में न फसने की सलाह दी जाती है. आज आप कुछ नया खरीदोगे जिसमे आपका खर्चा होगा. आजके दिन आपकी सारी इच्छाए पूरी होगी. फाइनेशियल हालात में सुधर होगा.जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है .जीवन में आएगा बदलाव पदोन्नति के साथ स्थानातंरण के संकेत है !     

कुम्भ

कुम्भ राशि वाले आज अपने हेल्थ और फ्यूचर को लेकर क्यूरियस होंगे. किसी काम को लेकर परिवार में अनबन हो सकती है. आपके शुभचिन्तक आपके फ्यूचर को लेकर चिंता में रहेंगे.आज आपको पूरा दिन पैसो का ख्याल रहेगा. स्टूडेंट्स का आज पढाई में मन नही लगेगा !     

मीन

मीन राशि वाले आज के दिन जो भी काम करेगे उनके किये लाभप्रद होगा. आजका दिन आपके लिए बहुत शुभ है. कार्य क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी. आप भी अपने कामो से सन्तुष्ट होंगे. इस राशि के लोग किसी एक्टिविटी में भाग ले सकते है. जीवन साथी के साथ डिनर पर जा सकते है !   

 


Leave a Reply