मकान बुरी तरह से हो गया धवस्त


बलरामपुर में नगर के मोहल्ला गदुरहवा में घर के अंदर अचानक वि’स्फो’ट होगया ! वि’स्फो’ट के कारण दो महिलाये बुरी तरह ज’ख्मी हो गयी और एक व्यक्ति की मौ’त हो गयी ! तीन किलोमीटर की दुरी तक लोगो ने इस ध माके की आवाज सुनी है ! ध माका इनती जोर से हुआ कि आसपास के 24 मकानों को नुकसान झेलना पड़ा ! कुछ मकानों की खिडकियों के शीशे टूट गये और छतो में दरारे आगयी ! धुंए की वजह से आसमान काला दिखने लगा !

सुचना मिलते ही पुलिस वंहा आई और मकान मालिक से पूछताछ की तो मकान मालिक ने बताया सिलेंडर में आग लगने की वजह से ये धमाका हुआ है ! एसपी और लोगो को पुलिस ने मकान मालिक की बात मानकर गुमराह करने की पूरी कोशिश की ! जबकि एसपी सारा मामला समझ चुके थे उन्होंने बताया अवैध रूप से यंहा स्टोर किये गये पटाखों के कारण यह धमाका हुआ है !  

मोहल्ला गुदरहवा के रहने वाले अकरम के घर सोमवार की सुबह अचानक धमाका हुआ ! जिसमे आसपास के 24 मकानों का बहुत नुकसान हुआ है और अकरम के भांजे ननकन अली (18) की मौके पर ही मौत होगयी ! धमाका इनती जोर से हुआ था कि ननकन धमाके के साथ पडोसी के घर में जा गिरा था ! सुगरा बेगम (50)अकरम की भाभी और रूबी (20) भतीजी बुरी तरह जख्मी हो गयी थी ! जिसके बाद उपचार के लिए इन्हें अस्पताल ले जाया गया !

कुछ मकानों की खिडकियों के शीशे टूट गये और छतो में दरारे आगयी ! धुंए की वजह से आसमान काला दिखने लगा ! मोहम्मद अकरम ने मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम डॉ. नागेन्द्र नाथ, सीओ सिटी मनोज कुमार यादव व नगर कोतवाल राजित राम को बताया नाश्ता बनते समय सिलेंडर को आग लग गयी जिसके कारण धमाका हुआ ! पलिस ने एस पी को भी सिलेंडर फटने की जानकारी दी ! जिसके बाद एस पी देवरंजन ने खुद बारीकी से जाँच की तो उन्हें बारूद की स्मेल आगयी ! एस पी देवरंजन ने बताया अकरम पटाखों का लाइसेंसधारी व्यपारी है ! बिजलीपुर में अकरम ने एक गोदाम किराये पर ले रखा है ! कुछ दिनों पहले ही गोदाम के मालिक के साथ अकरम का झगड़ा होगया था !तो अवैध रूप से कुछ पथके अकरम घर ले आया था ! इन पटाखों में आग लगने की वजह से धमाका हुआ था ! अकरम को हिरासत में लेलिया गया है और उससे अब पूछताछ की जा रही है ! फोरेंसिक टीम अच्छे से जाँच कर रही है ! अकरम के बिजलीपुर वाले गौदाम पर भी पुलिस ने छापा मारा ! जिसमे भारी मात्र में पटाखे बरामद हुए है ! यदि गौदाम पटाखों से भरा हुआ है तो अकरम के घर पर मिले पटाखे कन्हा से आये ! इन अवैध रूप से रखे हुए पटाखों के धमाके से मोहल्ले के लोग काफी गुस्से में है और उनका मानना है कि ये धंदा पुलिस की मिलीभक्त से चल रहा है ! इस तरह की घटना कुछ साल पहले बलुहा पुलिस चौकी के पीछे हुयी थी ! जिसमे बहुत से मकानों का नुकसान हुआ था और बहुत लोग मारे गये थे ! गदुरहवा मोहल्ले में पानी की टंकी के पास रखे पटाखों में धमाका हुआ था ! लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नही हुआ था !

यदि आपको हमारी ये जानकारी  पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !


Leave a Reply