यदि आप भी मेडिकल स्टोर्स से खरीदते है दवा, तो हो जाईये सा’वधा’न


यदि आप भी  डाक्टर से बिना मिले ही, मेडिकल स्टोर्स से खरीद लेते है दवा तो हो जाईये सावधान, क्यों कि ऐसा करना आपको पड़ सकता है महंगा …हो सकता है आपकी जान को खतरा…इसलिए दवा लेते हुए जरुर चेक करे ये रेड लाईन…ये रेड लाईन होती क्या है ये जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े !

अक्सर लोग छोटी -छोटी बीमारियों के लिए डॉक्टर के पास जाना जरूरी नही समझते है ! और अपने आपको समझदार मान कर किस मेडिकल स्टोर से दवाए ले आते है ! लेकिन  इस तरह बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाये लेना हानिकारक हो सकता है ! याद आप भी कई  बार रोग न पता होने पर हम गलत दवाए खाते रहते है जिसे बाद में पछताना पड़ता है !

स्वस्थ्य  एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी में लाल पट्टी की दवा को बिना डॉक्टर के परामर्श के लेने के  लिए मना किया है ! आइये जानते है की लाल पट्टी वाली दवाओं का क्या मतलब है और इन्हें क्यों नही लेना चाहिए !

दवा की स्ट्रिप पर लाल रंग की पट्टी  का मतलब  है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना इस तरह की दवाएं नहीं दी जा सकती है ! किसी  भी मेडिकल स्टोर वाले को न तो इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचने की अनुमति है और ना ही इसके इस्तेमाल की सलाह वो किसी को दे सकता है ! दवाओं पर ये खास तरह की लाल रंग की पट्टी  इसलिए भी लगाई जाती है ताकि एंटीबॉयोटिक दवाओं के  गलत  इस्तेमाल को रोका जा सके !

आपने दवाओं के पैकेट पर Rx लिखा जरुर  देखा होगा ! क्या आपको इस Rx का मतलब पता है  जिन दवाओं पर Rx लिखा होता है उसे सिर्फ डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए ! यदि  डॉक्टर पर्चे पर ये दवाये  लिखकर दे, तभी वो दवा लेनी चाहिए, नहीं तो ये दवाएं आपकी सेहत को काफी ज्यादा हानिकारक सिद्द हो सकती हैं ! जिनके पास नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है इस तरह की दवाओं को सिर्फ वही डॉक्टर सजेस्ट कर सकते हैं  और बिना नशीली दवाओं के लाइसेंस वाले डॉक्टर या मेडिकल स्टोर वाले इस तरह की दवाएं बिल्कुल नहीं बेच सकते ! ये दवाएं वही डॉक्टर सजेस्ट करते हैं जिनके पास इन दवाओं को बेचने की अनुमति होती है ! इस तरह की दवाओं को सिर्फ आप सीधे मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते ! ये दवाएं सिर्फ डॉक्टर ही आपको दे सकते हैं !

यदि आपको हमारी ये जानकारी  पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !

 


Leave a Reply