के’प्सूल खाते हो तो हो जाईये सावधान, !


हर कम्पनी अपना प्रोडक्ट अधिक से अधिक बेचने के लिए अपने प्रोडक्ट की पैकिंग का विशेष ध्यान रखती है वह प्रोडक्ट की पैकिंग इस तरह करती है जिससे लोगो को ज्यादा से ज्यादा अट्रेक्ट किया जा सके और बाज़ार में उनका प्रोडक्ट अधिक से अधिक मात्र में बिक सके ! चाहे उसके पैकिंग को बनाने वाला मेटीरियल कैसा भी हो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता उसे तो अपना प्रोडक्ट बेचना है ! आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है जिसे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है ! तो चलिए आगे बढ़ते है !

केप्सूल : दवाईयां तो सभी खाते है क्युकी कभी न कभी किसी बीमारी के कारण हमें दवाईया खानी ही पड़ती है जिनमे एक दवाई होती है केप्सूल, इसका कवर दिखने में तो प्लास्टिक सा लगता है लेकिन सचाई तो यह है कि ये प्लास्टिक नहीं बल्कि जिलेटिन होता है ! दरअसल जिलेटिन मासाहारी की श्रेणी में आता है जो जानवरों के मांस से बनता है ! इसे फेक्टरियों में ,खासकर के सूयर के मांस, जोड़ो और खून में पाए जाने वाले टिशु को उपाल कर बनाया जाता है ! एक जिलेटिन दूसरा भी होता है जो पेड़-पौधों से तैयार किया जाता है ! लेकिन यह बहुत महंगा होने के कारण दवाईयों का मूल्य तीन से चार गुना अधिक बड़ा देता है इसीलिए कंपनिया सूयर के मांस से बने जिलेटिन का पर्योग करती है!

चिप्स : आलू के चिप्स का ज़्यादा सेवन करना भी हानिकारक होता है.इसका ज़्यादा सेवन करना मोटापे का कारण बन सकता है.आलू के चिप्स में ज़्यादा मात्रा में कैलोरी होती है.  शोधों में यहां तक कहा गया है कि पैकेट बंद चिप्स  से हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी रहता है क्युकिन इनमे मिलाया जाने वाला केमिकल जो चिप्स को कई दिनों तक ख़राब नहीं होने देता वह है सोडियम वाई सल्फाई जो एक एंटी फंगल केमिकल है यही केमिकल फसवाश, हेंड वश,शैम्पू आदि में इस्तेमाल किया जाता है !

पानी पूरी : पानी पूरी का नाम लेते ही मुह में पानी आ जाता है कुछ लोग इसे नहीं खाते क्युकिन इसे बनाने वाले का हाथ ज्यादातर उसी पानी में रहता है जिसे वह पिने के लिए देता है लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि पानिपुरी के पानी से ज्यादा खतरनाक उसकी पूरी होती है क्युकिन इसे बनाने वाले ज्यादातर लोग अपना समय बचने के लिए खुद नहीं बल्कि फेक्टरियों से बनवाते है ! इसकी पूरी को बनाने वाले मैदे को पैरो से गुंधा जाता है जिससे जमीन की  सारी गन्दगी इसमें चिपक जाता है इसको तलने वाला तेल भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है

यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरुरे कीजिये , साथ ही कमेन्ट करना न भूले !


Leave a Reply