भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान


भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि CBI यह साबित करेगी कि सु”’शांत के साथ बहुत बड़ी साजिस हुयी है जिसमें कई सारे लोग शामिल है ! जल्द ही इन्सभी लोगो का पर्दा फाश होने  वाला है ! उन्होंने एक ट्वीट के जरिये ये दावा किया है ! पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े !

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि ‘तीनों एजेंसियों को बहुत सारे सबूत मिले हैं, जो मुझे विश्वास दिलाता है कि सीबीआई के लिए अदालत में यह साबित करना आसान होगा कि यह वास्तव में एक ह-त्या थी। न केवल इंसाफ होगा बल्कि सुशांत की वजह से बॉलीवुड से Dru-gs का भी खात्मा होगा। सीबीआई साबित करेगी कि सुशांत सिंह राजपूत की ह-त्या एक सा-जिश के तहत की गई थी। सुशांत मामले के मुख्य आ रोपी रिया चक्रवर्ती को NCB ने Dru-gs मामले में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘यह मामला अभियोजन (मुक-दमा) तक कब पंहुचेगा। मैं नहीं बता सकता हूं। सुशांत की बॉ-डी न होने की वजह से एम्स की टीम स्वतंत्र रूप से जांच नहीं कर सकी। इसलिए अस्पताल के रिकॉर्ड पर भरोसा किया और कहा “ह-त्या से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन सीबीआई परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर निर्णय ले सकती है”

News- Source

यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !


Leave a Reply