पुरे विश्व में कोरोड़ो देवी -देवता विधमान है लेकिन माता -पिता भी इन्ही देवी देवताओ का एक रूप है ! यदि हम अपने माता-पिता का मान -सम्मान सेवा नि:स्वार्थ भाव से करेंगे ! तो हम दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते है ! अपनी मंजिल तक आसानी से पहुँच सकते है ! जिन लोगो को अपने माता -पिता का आशीर्वाद मिलता है ! उन्हें जीवन में सफल होने के लिए किसी अन्य देवी -देवता को प्रसन्न करने की आवश्यकता नही होती !
माता -पिता ही बचपन से बच्चे को अच्छा इंसान बनाते है ! माता -पिता ही जीवन के हर सफर, उतार -चड़ाव में सहयता करते है ! माता -पिता ही अपने बच्चे को शून्य से लाख का बनाते है ! जो लोग अपने माता-पिता को खुश रखते है उनकी हर इच्छा पूरी करते है निश्चित ही वे लोग करोडपति बनते है ! ऐसे लोगो की तरक्की के मार्ग में कोई नही आ सकता !
अपने माता -पिता को प्रसन्न करने के साथ -साथ उन्हें थोडा समय भी दे ! माता-पिता के मान -सम्मान सेवा करने के -साथ यदि आप एक मन्त्र का जाप भी करेंगे तो आपको अमीर बनने से कोई नही रोक पायेगा !
माता सुपिता में: जीवनो परंतो सेवाय नमः स्वाहा
प्रात :काल उठ कर सबसे पहले पांच बार इस मन्त्र का जाप करना चाहिए ! इसके बाद प्रतिदिन अपने माता -पिता के चरण स्पर्श करने चाहिए ! नित्य इस मन्त्र का जाप करने से दुनिया की कोई ताकत आपको करोडपति बनने से नही रोक सकती !यदि आपने अपने माता -पिता को प्रसन्न कर दिया तो आपको किसी और को प्रसन्न करने की आवश्यकता नही है ! इस मन्त्र के जाप से आप धन से तो धनी होगे ही साथ ही आप अपने माता -पिता के प्यार ,दुलार ,स्नेह आशर्वाद से भी धनी हो जाओगे ! इस संसार में आपसे ज्यादा धनी कोई और नही होगा !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !