BMC ने कं”’गना के पाली हिल स्थित ऑफ़िस में अ”’वैध निर्माण होने की वजह से तो’ड़ – फो’ड़ की थी। जिस पर कं”’गना का कहना है की मेरे ऑफिस में किसी प्रकार का कोई अ”’वैध निर्माण नही किया गया है ! गुरुवार को कं”’गना र”’नौत ने अपने ऑफिस में जाकर देख तो सब कुछ टु’टा -फु’टा पाया ! जिसे देखकर कं”’गना ने अपने ऑफिस का रे”नोवेशन न करने का फैसला किया है !
इसके बाद कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा है ”मैंने अपने ऑफ़िस की शुरुआत 15 जनवरी को की थी। कोरोना के शुरू होने से ठीक पहले। दूसरे सभी की तरह मैंने तभी से काम नहीं किया है। इसकी मरम्मत करवाने के लिए मेरे पास धन नहीं है। मैं उन्हीं अवशेषों के बीच से काम करूंगी। अपने ऑफ़िस को यूं ही उजड़ा हुआ रखूंगी, जो ऐसी औरत की इच्छाशक्ति की मिसाल बनेगा, जिसने इस दुनिया में उठने की कोशिश की।” गुरुवार को हाई कोर्ट में BMC ने अपना हलफनामा जमा किया है ! जिसमे कंगना रनौत के ऑफिस पर की गयी कार्यवाही को सही बताया गया है ! उनका कहना है कि सभी नियमो के तहत कार्यवाही की गयी है !
कंगना के वकील को 14 सितम्बर तक BMC के हलफनामे का जवाब देना है ! इस जवाब के साथ कंगना को कुछ फैक्ट बताने का मौका भी मिल जायेगा ! 22 सितम्बर को अगली सुनवाई होगी ! सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत लगातार हमलावर रही ! जिसमे कंगना का साथ उनके फेंस और फोलोअर्स ने जमकर दिया ! सोशल मीडिया पर गुरुवार को पूरा दिन Kangana Vs Uddhav ट्रेंड चलता रहा ! कंगना के खार स्थित घर में केंद्र सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने जाकर मुलाकात की !
सोमवार को BMC और कंगना के बीच तकरार शुरू हुई थी, जब कंगना के ऑफ़िस में बीएमसी की एक टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के छापामारी और तोड़ -फोड़ की ! ट्विटर पर ट्वीट करके कंगना ने इसकी सूचना अपने फैंस तक पहुंचाई ! बीएमसी कंगना के ऑफिस में तोड़-फोड़ कर सकती है इस बात का कंगना को एहले से ही अंदेशा था !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !