सभी बाते सच होती दिखायी दे रही है


सु’शां’त  मामले में आज सबसे बड़ा मोड़ आ गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को आज गि’रफ्तार कर लिया. गि’रफ़्तारी से पहले रिया च’क्रवर्ती से NCB ने तीन दिनों तक 20 घंटों की लम्बी पूछताछ की गई. इस पूछताछ में रिया से ड्र’’’ग्स और उसके रै’केट के बारे में कई सवाल जवाब किये गए. रिया ने स्वीकार किया कि उसने सु’शां’त के लिए ड्र’’ग्स मंगवाए थे, उन्हें ड्र’’ग्स देती थी. रि’या की गि’र’फ़्तारी’ के बाद अब सु”शांत  के पिता का ये आ-रोप सही साबित होता दिख रहा है, जिसमे उन्होंने कहा था कि रिया- ने उनके बेटे को ज़’’ह र दिया था.

जानकारी के लिए बता दें रिया चक्रवती से NCB पिछले कई दिनों से पूछताछ कर रही थी. वहीं रिया के भाई शौविक को पहले ही गि’रफ्तार किया जा चुका था. अब रिया के गि’रफ्तार होने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा बयान दिया है.सुशांत की मौ’त के 86 दिन बाद रिया की गि’रफ्तारी हुई है. उनकी गिर’फ्तारी के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि ये बिहार की जीत है. उन्होंने कहा है कि अब सुशांत की मौ’त से प’र्दा उठना बाकी है.इसी के साथ जां’च में ये बात तो साफ हो गई है कि ड्र’ग पै’डलर्स के साथ रिया के सं’बंध थे

गौरतलब है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आगे कहा है कि वो कह रही हैं कि उन्होंने उसके लिए या इसके लिए ड्र’ग्स लिया. कहने को कुछ भी बहाना लगा सकते हैं. आगे उन्होंने कहा रिया की गिर’फ्तारी से उ’त्साहित नही हूँ. सुशांत और उनके परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. बस सुशांत की मौ’त से प’र्दा उठना चाहिए. पूरा देश इसके पीछे कारण जानना चाहता है.

,

Leave a Reply