क्या आपको मालूम है कि घर में आखिर दरिद्रता आती कैसे है ? परिवार में हर समय तनाव और चिंता का माहौल रहता है ! क्यों हमारे बार बार कोशिश करने के बाबजूद भी हमें सफलता नहीं मिलती ! यदि आप इन सबसे छुटकारा पाना चाहते है तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़े , और इसमें बताये गए तरीको को जरुर अपनाए
समय के साथ साथ बहुत कुछ बदल गया है इसमें सबसे पहला स्थान आता है महंगाई का पहले समय में कम पैसे में भी बहत कुछ आ जाता था ! लेकिन आज के समय में कितने रूपये क्यों न हो सामान कम ही आता है ! मंहगाई की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर व्यक्ति परेशान रहने लगता है ! प्रत्येक इंसान अपने घर की दरिद्रता दूर भगाना चाहता है जिसके लिए वह हर सम्भव उपाय भी करता है !
हमे पता भी नही होता लेकिन हम जाने-अनजाने में अनेकों ऐसे काम कर देते हैं जो दरिद्रता का कारण बन जाते हैं और घर में दरिद्रता आती रहती है ! घर की सारी खुशिया ,सुख-समृधि चली जाती है और सारे काम बिगड़ने लगते हैं ! आज हम आपको ऐसे कुछ कामो के बारे में बतायेंगे जिन्हें हम जाने अनजाने में करते रहते है जिससे घर की सारी खुशिया ,सुख-समृधि चली जाती है ! ऐसी कुछ चीजे है जिन्हें कभी जमीन पर नही रखना चाहिए !
शंख
शंख का प्रयोग पूजा-पाठ में होता है ! शंख का उपयोग करने के बाद उसे जल से धोकर पवित्र करने के बाद ही उसके स्थान पर रखना चाहिए ! शंख को जमीन पर नही रखना चाहिए ! शंख को कभी भी जूठे मुंह न रखें और न ही जूठे मुह बजाये !
दीपक
भगवान की पूजा के लिए सबके घर में हर रोज़ दीपक का जलाया जाता है ! लेकिन दीपक को कभी भी ज़मीन पर नहीं रखना चाहिए !
भगवान की मूर्ती
घर में मंदिर का अपना एक स्थान होता है ! लोग सफाई के दौरान भगवान की मूर्तियों को जमीन पर रख देते हैं ! कभी भी भगवान की मूर्तियों को ग़लती से भी ज़मीन पर नही रकना चाहिए ! ऐसा करने से घर में अशांति और तनाव का माहौल बना रहता है !
शिवलिंग
कुछ लोगो भोले नाथ को बहुत मानते है और अपने घर के मंदिर में शिवलिंग स्थापित करते है और वह प्रतिदिन इसकी पूजा भी करते हैं ! लेकिन क्या आप ये बात जानते है कि शिवलिंग को कभी ज़मीन पर नहीं रखना चाहिए ! साफ़-सफाई करते समय कई लोग शिवलिंग को जमीन पर रख देते हैं, जिससे जाने -अनजाने में वो इंसान को पाप का भागी बन जाता है !
सोना
महिलाओं को सोना बेहद पसंद होता है ! सोना आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है ! लेकिन यह सोना जो आपकी खूबसूरती की शोभा बढ़ता है आपको संकट में भी डाल सकता है ! सोने को कभी भी ज़मीन पर रखने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है !
शालिग्राम
हर इन्सान शालिग्राम की पूजा करता है ! शालिग्राम को कभी ज़मीन पर नही रखना चाहिए ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने लगती है !
जनेऊ
जनेऊ एक बहुत पवित्र धागा होता है ! जनेऊ कभी ज़मीन पर नहीं रखना चाहिए और न ही कहीं फेंकना चाहिए ! जनेऊ के ख़राब हो जाने पर उसे पेड़ की टहनी से बांध दें या पेड़ की जड़ में डाल दें !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !