हर परिवार में माता -पिता बचपन से ही अपने बच्चो के अच्छी-अच्छी बाते सिखाते है अच्छे संस्कार देने का पूरा प्रयास करते है ! बचपन से ही उन्हें बड़ो का आदर सत्कार करना सिखाया जाता है ! उन्हें किस तरह से उठना ,बैठना, किस तरह से बात करनी है सब सिखया जाता है ! हिन्दू धर्म में बच्चो को शिष्टाचार से सम्बन्धित सभी ज्ञान दिया जाता है ! उन्हें बचपन से ही बताया जाता है कि उन्हें ईश्वर, गुरु ,अग्नि देव का सम्मान करना चाहिए ! कभी भी इन के सामने पैर करके नही बैठना चाहिए ! वैसे तो शास्त्रों में बहुत से चीजो का वर्णन किया गया है जिन्केसमने हमे पैर करके नही बैठना चाहिए ! उनमे से कुछ के बारे में हम आपको बताते है !
कर्म पुराण के अनुसार यदि हम बैठते या लेटते समय भगवान या गुरु के सामने पैर करते है तो हम पाप के भागी होते है क्युकि ऐसा करने से उनका अपमान होता है ! यदि ऐसी गलती हो जाये तो ऐसे इन्सान का बुरा समय शुरू हो जाता है ! हिन्दू धर्म में गाय को भगवान का स्थान दिया गया है ! क्यूंकि गाय में 33 करोड़ देवी -देवता वास करते है ! ग्गे को माता के रूप में पूजा जाता है ! इसलिए गाय के सामने भी कभी पैर नही करने चाहिए ! यदि ऐसा करते है तो इसमें गाय माता और उनमे वास करने वाले 33 करोड़ देवी -देवताओं का अपमान माना जाता है !
शास्त्रों के मुताबिक कभी भी किसी ब्राह्मण की तरफ पैर रखकर नही बैठना चाहिए ! ऐसा करने से ब्राह्मण का अपमान माना जाता है !सूर्य और चन्द्रमा को भी भगवान का स्थान दिया गया है ! किसी भी पूजा से पहले सूर्य देव की पूजा की जाती है ! सभी प्रकार की वनस्पतियों के स्वामी चन्द्रमा को माना जाता है ! इसलिए कभी भी सूर्य और चन्द्रमा के सामने पैर करके इनका अपमान नही करना चाहिए !
शास्त्रों में गुरुओ का स्थान भगवान से भी पहले है ! गुरु से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है ! गुरु ही जीवन में सही राह पर चलना सिखलाते है ! इसलिए कभी भी गुरु के सामने पैर करके उनका अपमान नही करना चाहिये ! ऐसा करना घोर पाप माना गया है !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !