अंग्रेज के साथ जो हुआ उसे देख कर हैरान रह गए सब लोग


इस संसार में आप कई तरह के किस्से आपको सुनने को मिलते है जिसे सुनकर आप के पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाती है तो आज हम आपको जो बताने जा रहे है दोस्तों ये एक दम सच घटना है तो चलिये जानते है इस घटना के बारे में ये घटना क्यों और कैसे हुई इसके पीछे होने का क्या कारण है इसके बारे मे भी बताना बहुत मुशिकल है दोस्तों हमारे देश में भी ऐसी कई सारी घटनायें घट चुकी है जिसकी कल्पना कर पाना एक आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल काम है वैज्ञानिकों ने भी हाथ खड़े कर लिए क्योंकि विज्ञान में इन चीजों का कोई हल नही.

दोस्तों यह घटना झारखंड में घटी है अभी हाल ही मैं जिसको सुनकर आप एकदम हैरान हो जाएंगे तो चलिये जानते है कि ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण लोगो मे अभी भी इतनी दहशत बैठी हुई है आपको हम बता दे कि उस टाइम अंग्रेजों का शासन हुआ करता था वो रेल की पटरियां बिछवा रहे थे क्योंकि काम करते टाइम जमीन भी खुदवाई जा रही थी और खुदाई के वक्त मजदूरों को एक शिवलिंग मिली वो सब लोग शिवलिंग को देखकर एक दम से चौक गए और काम को तुरन्त रोक दिया उसी वक्त अंग्रेज इंजीनियर ने मजदूरों को फिर से वही खुदाई करने को कहा जब मजदूरो ने उस इंजीनियर को शिवलिंग के बारे में जानकारी दी तो उसने गुस्से में आकर खुद फावड़ा लेकर शिवलिंग को तोड़ दिया वहां के लोगो का कहना है कि उस टाइम ऐसा करने से सबने उन्हें समझया पर वो नही माना आखिरकार वही किया जो उसको नही करना चाहिए था उसने फावड़े से भगवान के शिवलिंग पर वार कर दिया.

दोस्तों चौकाने वाली तो बात यह थी कि उसके थोड़े ही देर में उस इंजीनियर की मौत हो गयी इतना ही नही वहां की चल रही मशीनें भी थोड़ी देर के लिए बंद हो गयी विज्ञान को झिंझोड देने वाली घटना विज्ञान से बहुत आगे है इस घटना के बाद अंग्रेज सरकार ने वहां से पटरियों का काम रोक दिया और दूसरी जगह पर पटरियों को बिछवाना शुरू कर दिया आगे चलकर वही एक शिव जी का भब्य मंदिर बनवा दिया गया जो झारखंड में गोइलकेरा में स्थित है और इस मंदिर का नाम महादेवशाला धाम से प्रसिद्ध है और यहां आज भी लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आते है। तो दोस्तों आज की ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे धन्यवाद.


Leave a Reply