आजकल की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में ज्यादातर लोगो को अपना ध्यान रखने का वक़्त ही नहीं मिलता ! आगे बढ़ने के चक्कर में उम्र से पहले ही लोगो के बाल सफ़ेद होने लगे है ! लेकिन आज हमारे पास एक चमत्कारी उपाय है जिसे अपना का आप इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है ! उपाय जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े !
हर इंसान खुबसुरत बालो की चाहत रखता है और रखे भी क्यों नही किसी भी इंसान के खुबसुरत बाल उनकी सुन्दरता पर चार चाँद लगा देते है ! लेकिन आज के समय में बहुत ही कम उम्र में लोगो के बाल सफेद होने लगे है ! उम्र के साथ बाल सफेद हो तो ये आम बात है लेकिन आजकल छोटे बच्चो ,युवाओ के भी सफेद बाल होने के कारण इस समस्या से परेशान है ! समय से पहले बाल सफेद होना एक गम्भीर समस्या है !
बहुत से कारणों की वजह से समय से पहले सफेद बाल हो सकते है ! एक्सपर्ट का मानना हैं कि पोषण की कमी, जेनेटिक कारण, विटामिन बी12 की कमी, बालों द्वारा हाइड्रोजन पेरोक्साइड के अधिक उत्पादन, स्मोकिंग और बीमारियां कई सारी बीमारियां जैसे एनीमिया, थायरोइड आदि की वजह से भी समय से पहले बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है ! खानपान तथा प्रदूषण के कारण भी बालों में सफेद होने की समस्या पैदा हो जाती है !
बाज़ार में बालो को काले करने के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स पाए जाते है ! लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने की वजह से ये आपके बालो के लिए ठीक नही है ! इन केमिकल का बुरा असर आपकी आँखों पर भी पड़ सकता है ! इन प्रोडक्ट्स का असर कुछ समय तक ही बालो पर रहता है बाद में फिरसे बाल सफेद दिखने लगते है ! इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के साथ ये थोड़े महंगे भी पड़ते है ! इन्हें हर कोई इस्तेमाल नही कर सकता !
हम आपको कम कीमत में लम्बे समय तक बालो को कला रखने के उपाय बतायेंगे !
नमक और काली चाय
एक चम्मच नमक और चाय की पत्ती को अच्छी तरह गर्म कर लें अब इसे ठंडा होने के के लिए रख दे ! ठंडा होने पर इसे बालों पर लगायें और अच्छे से मालिश करें !
एक या दो घंटे के तक इसे ऐसे ही छोड़ दे ! बाद में बालों को धो ले ! इस उपाय को हफ्ते में एक बार करें !
मेहँदी और बादाम का तेल
सबसे पहले एक बर्तन में पानी फिर उसमे मेहंदी का पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिला लें ! इसके बाद मेहंदी और पानी के घोल को धीमी आंच पर गैस पर रख लें! कुछ समय बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिला लें इसके बाद इस घोल को गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें ! ठंड़ा होने के बाद इस घोल को अपने बालों में लगा लें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें बेहतर परिणाम पाने के के लिए इस उपाय को महीने में चार बार करें !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !