करीब 6 महीने से बच्चो को घर पर रह कर ही अपनी पढाई करनी पड़ रही है ! हालाँकि इस महीने वर्तमान स्तिथि को देखते हुए देश के कई शहरों में स्कुल खुलने की तारीख तय कर दी गयी है ! लेकिन कई जगह अभी भी स्कुल बंद रखने का फैंसला लिया गया है ! इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है कि MCA, स्कुल के छात्रों को 3,500 रुपये में लैपटॉप प्रदान कर रहे है ! पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े !
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स यानी एमसीए छात्रों को 3,500 रुपये में लैपटॉप प्रदान कर रहा है. इस वायरल खबर के मुताबिक, MCA कोविड-19 ऑनलाइन एजुकेशन उद्देश्य के तहत 8वीं से पीयूसी 1 के छात्रों को 3,500 रुपये लैपटॉप प्रदान करेगा. इस फर्जी दावे की जांच जब पीआईबी (PIB) ने की तो इसका सच सामने आया. प्रेस सूचना ब्यूरो ने बताया कि यह दावा फेक है.
ये है सच्चाई?
भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस विज्ञापन को फर्जी बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि एमसीए कोविड-19 ऑनलाइन एजुकेशन उद्देश्य के लिए लैपटॉप प्रदान नहीं करा रहा है. ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है.
500 रुपये में लैपटॉप
वायरल खबर में दावा किया गया है कि 3,500 रुपये में लैपटॉप लेने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2020 है. अप्लाई करने के बाद 30 दिन में लैपटॉप की डिलीवरी की जाएगी. यह लैपटॉप लावा, लेनेवो और एटीएस कंपनी का होगा. जिसमें Windows 10 OS, Intel Atom Processor, 32GB HDD Storage, ATS, 2GB रैम होगा.
Claim: An advertisement allegedly from Ministry of Corporate Affairs (MCA) claims that under #COVID19 Online Education Purpose, students from 8th class to PUC 1 will be given laptops at ₹3,500. #PIBFactCheck:This claim is #Fake. MCA is not associated with any such programme. pic.twitter.com/8CSbSlvaoO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 12, 2020
जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट
फर्जी विज्ञापन के मुताबिक, लैपटॉप के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स आवश्यक होंगे. आधार कार्ड, फोटो, छात्र का आईडी कार्ड, पैरेंट के आधार कार्ड, शिक्षक का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर जरूरी होंगे.