पूरी दुनिया में को-रो ना का आ-तंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है वा यरस से सं-क्रमित लोगो की संख्या दिन प्रति दिन बढती जा रही है ! ऐसे में बीते कल यानी मंगल वार के दिन व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग हुयी है जिसके दौरान अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार कहा है कि उनके देश में स्तिथि काफी गंभीर रूप ले चुकी है और यदि ये रफ़्तार ऐसे ही चलती रही तो भविष्य में काफी बुरा होने की आशंका है !
ट्रंप का कहना है कि उनके देश के कुछ भाग इस संक्रमण को रोकने में काफी सफल हुए है लेकिन कई जगह स्तिथि काफी ख़राब हो रही है ! इससे ऐसा लगता है कि ‘दुर्भाग्य से बेहतर होने से पहले हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी’. उन्होंने बताया कि दक्षिण के कई हिस्सों में वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जो सच में चिंताजनक’ है.
वहीं सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने की अब तक की सबसे जोरदार अपील की थी. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कोरोना महामारी के दौरान अपने फेस को कवर करना ‘देशभक्ति’ का काम है. बता दें कि ट्रंप महीनों तक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क पहनने की जरूरत को बढ़ावा देने के लिए इनकार करते रहे हैं.
ट्रंप ने अमेरिकियों से इस बुरी तरह संक्रामक किस्म की बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने की अपील की है, ये बीमारी अब तक 1,41,000 अमेरिकियों की जान ले चुकी है. ट्रंप ने कहा कि, ‘हम हर एक से कह रहे हैं कि अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख पा रहे हैं तो मास्क पहनो’. ‘चाहे आपको मास्क पसंद हो या नहीं हो, उनका अपना असर होता है, उनका प्रभाव होगा और हमें जो जरूरत होगी, हम वो पा सकते हैं’.
ट्रंप ने कहा कि लक्ष्य केवल महामारी को ‘मैनेज’ करना नहीं बल्कि उसे खत्म करने का है. ट्रंप ने आगे कहा कि, ‘कई वैक्सीन आने वाली हैं और ये इतनी जल्दी आने वाली हैंं कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा’. ट्रंप ने दृढ़ता से फिर कहा कि कोरोना वायरस गायब हो जाएगा.