दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म फेसबुक! जब से फेसबुक शुरू हुआ है तभी से लगातार कोई ना कोई नया फीचर लेकर ही आता रहता है! पहले फेसबुक का यूज़ एक दूसरे से जुड़ने के लिए किया गया लेकिन आजकल फेसबुक का यूज़ एक बिजनेस के तौर पर किया जाता है! तो बदलते हुए जमाने के साथ फेसबुक भी बदल चुका है! एक बार फिर से फेसबुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ा है! चलिए जानते हैं उस के बारे में-
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है! यह बात लगभग सभी लोग जानते हैं! मार्क जुकरबर्ग अक्सर अपने नए फीचर से फेसबुक में एक नई जान डाल देते हैं! आए दिन नई नई इमोजी या स्टिकर फेसबुक पर आती ही रहती है! लेकिन इस बार फेसबुक ने प्रभु श्रीराम के ऊपर नई स्टिकर लेकर आया है! जी हां, यह बिल्कुल सत्य है!
दरअसल, पिछले कुछ समय से फेसबुक के ऊपर जय श्री राम कमेंट के अंदर कुछ ज्यादा ही लिखा जा रहा था तो फेसबुक ने इसका फायदा उठाने के लिए जय श्री राम का स्टिकर ही ले आया! जो कि काफी आकर्षित भी है और सरल भी है! जो लोग अक्सर टाइप करने में इतना समय लगाते थे उनका समय बचाने के लिए फेसबुक ने इस नई फीचर को अपने नए इमोजी या स्टिकर के साथ जुड़ा है!
फेसबुक से मिली एक यूजर की जानकारी के अनुसार, जिसके अंदर उनका कहना है कि “बधाई हो दोस्तों फेसबुक भी अब कमेंट में जय श्री राम का स्टीकर ला दिया है लगा दो वीरों नारा!”
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !