महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के अगले कप्तान के रूप में विराट कोहली को तैयार किया है ! ऐसे में वो अब आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में अपना उत्तराधिकारी तैयार करना चाहते हैं ! कुछ समय से सीएसके का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावोका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के दिमाग में पहले से ही था कि भारत का अगला कप्तान तैयार किया जाये ! 10 सत्रों में सीएसके का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी ने किया है ! महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने तीन बार IPL जीता है और लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मेसे एक उभर कर सामने आये है !
वे मुंबई इंडियंस से फाइनल हारने के बाद उपविजेता रहे थे ! व्यक्तिगत कारणों से इस साल के आईपीएल से खुद को बाहर करने वाले सुरेश रैना पिछले कुछ वर्षो आधिकारिक उप-कप्तान हैं ! CSK को इस सत्र के लिए नए उप-कप्तान या सुरेश रैना के बदले कोई और खिलाडी नजर नही आया है और न ही अब तक कोई ऑफिशियल ऐलान किया गया है ! ब्रावो ने बतया कि धोनी को अबचेन्नई की चिंता है ! ऐसे में अब वो एक टीम पर अच्छी तरह फॉक्स कर सकते है !
ब्रावो का चेन्नई की जीत को लेकर कहना है कि टीम के खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी, मालिक सभी मिलजुल कर करते है ! यही टीम के सफल होने राज है ! टीम के सभी खिलाडी बेहतरीन है जिनके पास काफी का अनुभव भी है ! जिससे हमारे ऊपर कप्तान की तरफ से या बाहर की तरफ से किसी प्रकार का कोई प्रेशर नही होता ! हमारे फैंस बहुत ज्यादा और सबसे अलग है जिनका प्यार और सपोर्ट हमारे साथ है ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है ! इसी वजह से हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !