जिन्दगी बदल देगा ये छोटा सा उपाय


क्या आपको पता है एक रूपये के सिक्के से आपके जीवन में कितना बदलाव आ सकता है ? आपके दुःख सुखो में बदल सकते है , निराशा आसा में बदल सकती है ! हर बिगड़ा हुया काम अपने आप बनना शुरू हो जाता है केवल एक रुपये के एक छोटे से उपाय से ! ये उपाय क्या है इसे जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े !

शास्त्रों में बताया गया है कि स्वस्थ्य  शरीर में ही अच्छी आत्मा निवास करती है ! उसी प्रकार स्वच्छ घर में ही सुख शांति समृद्दी बनी रहता है ! मतलब आपका स्वस्थ्य शरीर होगा अगर आपकी सेहत अच्छी होती है तो आपके लिए बहुत फायदेमंद है ! यदि आप स्वस्थ है तो आपको जीवन के सभी सुखो की प्राप्ति होगी ! यदि आपकी सेहत ठीक नही अधिक धन होने के बाद भी आप दुखी ही रहोगे ! हमारे जीवन में धन जितना मायने रखता है उतना ही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य भी है ! कुछ शास्त्रों और पुराणों में जीवन का सुख सन्तान को कहा गया है और कुछ में धन  को कहा गया है !

धनवान बनने के लिए धर्म और वास्तु शस्त्रों में बहुत से उपायों का वर्णन किया गया है ! लेकिन ऐसे धनवान बन कर आप क्या करोगे अगर धन भोगने के लिए आप स्वस्थ ही नही होगे ! धन होने से आप संसार के सभी सुखो को प्राप्त नही कर सकते ! यदि लम्बे समय से आपके परिवार में कोई बीमार चल रहा है स्वास्थ्य अच्छा नही है तो आपको समझ जाना चाहिए आपके घर पर किसी नकरात्मक उर्जा का प्रभाव है ! इस नकरात्मक उर्जा को अपने घर से दूर करने के लिए आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है ! जिससे आपको निश्चित ही लाभ होगा !

क्या आपको पता है एक रूपये के सिक्के से आपके जीवन में कितना बदलाव आ सकता है ! आज आपको एक रूपये के सिक्के का खास उपाए बतायेंगे ! जिससे आपकी जिन्दगी बदल जाएगी और ये उपाय आपके लिए बेहद फायेदेमंद साबित होने वाला है !

आप  1 रूपए का सिक्का ले ले ! 7 बार उस सिक्के को अपने ऊपर से उतार लें ! ध्यान रखें कि उस सिक्के को उतारते वक्‍त आपको किसी से न तो बात करनी है  न किसी को कुछ कहना है !  इसके बाद बीमार आदमी के तकिये के नीचे इस सिक्के को रख दे !  सुबह उठकर उस एक रुपए के सिक्के को किसी आसपास के शमशान घाट या फिर कब्रिस्तान में जाकर फेंक दे ! आप चाहें तो उस सिक्के को जमीन में गाड़ भी सकते है ! इस उपाय को करने के बाद से आपके घर की सारी नकारात्मक उर्जा, कष्ट व रोग उस सिक्के के साथ ही घर से बाहर चले जायेंगे ! इस बात का खास ध्यान रखे  उपाय को करते समय कोई आपको न देख पाये !

यदि आपको हमारी ये जानकारी  पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !

 

 


Leave a Reply