मौसम बदलने के साथ या अपनी साफ -सफाई न रखने के कारण कई बार इन्फेक्शन की समस्या उत्पन्न हो जाती है ! जिसके कारण दाद ,खाज ,खुजली की समस्या हो जाती है ! इन समस्याओ पर हम ध्यान नही देते बाद में ये छोटी -छोटी बीमारी बड़े रोग में बदल जाती है ! जिससे कई प्रकार के त्वचा रोग हो सकते है ! जैसे ही ऐसे रोगों के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही उपचार करा लेना चाहिए !
ऐसे रोग होने के लक्षण त्वचा पर छोटे -छोटे दाने निकल आते है जोलाल रंग के होते है !इनमे खारिश होती है और खुजलाने पर इनमे जलन होती है ! यदि इसका उपचार समय पर नही कराया जाये तो ये एग्जिमा जैसे रोग हो सकते है ! इन्ही से दाद जैसी समस्या उत्पन्न होती है ! दाद फंगल इन्फेक्शन होता है ! यदि ये बढ़ जाये तो इसे ठीक करना आसान नही है !
दाद ,खाज ,खुजली के उपचार
दाद ,खाज ,खुजली पर अनार के पत्तो को पीस कर लगाने से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है ! इस उपचार के बाद ये कभी नही होता !
दाद ,खाज ,खुजली पर निम्बू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिस कर लगाने से आपको पहले तोह्दी जलन महसूस होगी लेकिन इस उपचार के बाद ये जड़ से खत्म हो जायेगा !
दाद ,खाज ,खुजली हो जाये तो आप कच्चे आलू के रस का सेवन करे ! गाजर को घिस कर उस में सेंधा नमक मिलाकर दाद ,खाज ,खुजली पर लगाने से जड़ से खत्म हो जाएगी !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !