राजकुमारी ने अपनाई भा’रत की सं’स्कृति


भारत देश अलग- अलग सं’स्कृति और परम्परा का देश है हमारे देश किस सभ्यता है धार्मिक  विचारधारा के कारण भारत पुरे विश्व में प्रसिद्ध है ! भारत  एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति न केवल अपने देश में ही बल्कि  विदेशो में भी बड़ी तेज़ी से  अपनाई जा रही ! हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वा’यरल हो गयी जब एक मु’स्लि’म राजकुमारी ने पुरे विधि विधान से हि’न्दू घ’र्म को अपना लिया है !

आपको बता दें की इंडोनेशिया की राजधानी जावा की राजकुमारी  कानजेंग राडेन महेन्द्रानी ने सनातन घर्म को स्वीकार कर लिया है ! उन्होंने बताया कि सनातन धर्म तो मेरा वास्तविक धर्म है क्यूंकि इंडोनेशिया का तो मूल धर्म ही सनातन धर्म है ! उन्होंने बताया की मैंने कोई नया धर्म नहीं धारण किया बल्कि अपना मातृ  धर्म अपनाया है !

राजकुमारी ने बताया कि हिन्दू धर्म को  स्वीकारने से पहले ही वो हिन्दू मंदिरों में पूजा पाठ के लिए अकेली जाया करती थी ! उन्होंने अपना शुद्धिकारण 17 जुलाई 2017 को ही करवा लिया था हिन्दू पुजारी श्री भगवान पुत्रनाथ स्वामी जी ने पूरी प्रक्रिया को विधि पूर्वक संपन्न किया ! राजकुमारी का कहना है कि अब वो एक आश्रम बनाएगी जो की बाली में होगा ! जो की बाली , जावा और नुसंनतरा को आपस में जोड़ देगा !

राजकुमारी ने बेहद ख़ुशी के इस बात का एलान किया कि सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म को अपनाने के बाद वे बेहद खुश हैं और वह अपने भाई के आभारी हैं जो उन्होंने राजकुमारी को हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया! राजकुमारी ने अपने पूरे परिवार को धन्यवाद दिया है कि उनके निर्णय को परिवार ने मान्यता दी! मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया की राजकुमारी ने स्वयं सनातन धर्म को अपनाया है और उन्होंने यह भी कहा है कि इंडोनेशिया का मूल धर्म ही सनातन है! आपको बता दें कि इससे पहले भी इंडोनेशिया के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया था! इंडोनेशिया जो कि कभी भारत का हिस्सा हुआ करता था वहां के लोग आज भी मानते हैं कि उनका धर्मांतरण किया गया है!

इंडोनेशिया जो कि मुस्लिम बहुल देश है वहां पर हिंदू देवी देवताओं की पूजा और रीति रिवाज का पाल वहीं दूसरी ओर भारत में देवी देवताओं का अप मान करते हुए कुछ तथाकथित लोग मिल ही जाते हैं! दरअसल जो लोग सनातन धर्म को अपमानित कर इस्लाम को शांति का प्रतीक बताते फिरते हैं उनके मुंह पर जावा की राजकुमारी ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया!

आपको बता दें कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म और केवल इंडोनेशिया की राजकुमारी ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े अभिनेता राजनेता नामी-गिरामी व्यक्ति भी सनातन धर्म को अपना चुके हैं! रस्सेल ब्रांड, डेविड फ्रावले, क्लोडिया सियेस्ला, एलिजाबेत गिल्बरट, जूलिया रॊबर्टस,आल्फ्रेड फॊर्ड जैसे बड़े-बड़े सेलेब्रिटियों ने अपने धर्म को त्याग कर सनातन धर्म को अपनाया है! इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोग सनातन धर्म से बेहद प्रेरित हुए हैं! जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम ही इंडिया रख दिया!


Leave a Reply