सर्दियों में तो बाइक स्टार्ट होने में काफी दिक्कत आती है लेकिन कई बार गर्मियों के मौसम में भी आपकी बाइक स्टार्ट होने में काफी समय लेती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बाइक को तुरंत स्टार्ट करने के लिए कुछ जरूरी पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मरम्मत करवाने के बाद आपकी बाइक स्टार्ट होने में समय नहीं लेगी।
एयर फिल्टर: बाइक का एयर फिल्टर इंजन में साफ़ हवा भेजने का काम करता है, कई बार लोग इसकी सफाई नहीं करवाते हैं ऐसे में बाइक में साफ़ हवा नहीं जाती है और ये स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे में समय-समय पर बाइकके फ़िल्टर की सफाई करवानी चाहिए और इसे बदलवा लेना चाहिए।
स्पार्क प्लग: स्पार्क प्लग पर कार्बन जमने की समस्या आम है। इसकी वजह से बाइक के इंजन में स्पार्क नहीं पहुंचता है। जिसकी वजह से बाइक को स्टार्ट होने में समय लगता है। इसे ठीक करवाने के बाद बाइक आराम से स्टार्ट हो जाती है।
बैटरी: जब बाइकचकती रहती है तो इसकी बैटरी भी चार्ज होती रहती है लेकिन अगर बाइक का इस्तेमाल ना किया जाए तो बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। ऐसे में बाइक की बैटरी को बूस्ट करवाना बेहद जरूरी है।
ऑयल फ़िल्टर: ऑयल फ़िल्टर इंजन ऑयल को साफ़ करता है और अगर ये खराब हो जाए तो इसे फौरन ठीक करवाना चाहिए। नहीं तो इंजन में भी दिक्कत आ सकती है।
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !