जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसे इस धरती को छोड़ कर एक न एक दिन जाना ही है ! ये एक सत्य है जिसे कोई भी झुठला नही सकता ! शाश्त्रो में पहले ही वर्णित है ये संकेत, जिन्हें जान कर आप समझ सकते है कि आपका वक़्त आ गया है ! इन संकेतो को जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े !
भगवान् कृष्ण ने कहा है कि आत्मा अमर है शरीर न’श्वर है ! शरीर को न’ष्ट होना ही है ! ये तो प्रकृति का नियम है ! इसलिए मनुष्य को शरीर का मोह छोड़ कर अपने कर्मो पर ध्यान देना चाहिए ! क्युकी कर्म ही मनुष्य की मृ”त्यु के बाद उसकी आ”त्मा के साथ जाते है ! लेकिन फिर भी लोगो को म:र’ने के नाम से ही बहुत डर लगने लगता है ! वो इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पाते की एक न एक दिन उन्हें अपना ये शरीर त्यागना ही पडेगा ! आज हम आपको ‘मृ”त्यु के बारे में ऐसे तथ्य बताने वाले है जो आपको पहले कभी भी पता नहीं होगा. आज हम आपको हिन्दू धर्म के गुरुओं और ऋषियों ने मृ”’त्यु के लक्षणों को कल्कि पुराण में पहले से ही दे दिया है तो आइये जानते है क्या है वो लक्षण.
मृत्यु से जुड़े कुछ लक्षण जानिए
अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर से लाश की तरह गंध आना शुरू हो जाती है तो वो करीब 15 दिनों के अंदर ही मर सकता है.
अगर कोई व्यक्ति तेज आवाज को सुन नहीं पाता तो उसकी मृत्यु तय है.
कोई व्यक्ति की त्वचा का रंग पिला या सफ़ेद पड़ जाए तो उस व्यक्ति की 6 माह के अंदर ही मौत हो सकती है.
कोई इंसान अपना बाया हाथ लगातार सात दिनों तक हिलाता रहता है तो वो 1 महीने के अंदर मरने वाला है.
यदि किसी इंसान की जीभ बड़ी हो रही है या दांतों में चिकना प्रदार्थ जमा होता दिख रहा है तो वह छह महीने के अंदर मर सकता है.
कोई भी कारण के बिना अचानक आँखों से आंसू निकलने लगे और सर से भाप जैसी उठती दिखे तो वो शाम तक मर सकता है.
यदि किसी व्यक्ति को मूत्र विसर्जन करते समय लगातार हिचकी आती है तो उसकी मृत्यु तय है.
अगर कोई इंसान किसी वजह से कोई भी चीज का स्वाद या गंध महसूस नहीं कर पाता तो वो जल्द ही मर सकता है.
नोट: ये जानकारी पुराणों के आधार पर ली गयी है, इसका किसी जीवित व्यक्ति या मृत व्यक्ति के साथ कोई संबंध नहीं है, ये जानकारी सिर्फ आपको जानने के लिए दी गयी है.
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !