स्वास्थ्य के लिए वरदान है ये फल


वैसे तो स्वास्थ्य के लिए फल बेहद फायदेमंद होते है ! फलो  के सेवन से हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए ताकत मिलती है ! हल ही में एक शोध द्वारा पता चला है कि एक फल है जो एड्स जैसी बीमारी और कैंसर जैसी खतनाक बीमारियों कारगर साबित हो रहा है ! उस फल का नाम नोनी है ! भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक सेमिनार में नोनी के इन रहस्यमयी गुणों का पता चला था ! भारत में वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन सहित कई शोध संस्थान शोध करने में जुटे हुए हैं !

वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्र तटीय इलाकों में 653 एकड़ में नोनी की खेती हो  रही है ! इन इलाको में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, अंडमान निकोबार, मध्यप्रदेश सहित नौ राज्य शामिल है ! कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व चेयरमैन व वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह ने कहना है इस फल में खनिज पदार्थ, प्रोटीन, फोलिक एसिड, दस तरह के विटामिन  सहित 160+ पोषक तत्व पाए जाते हैं ।”

उनका कहना है कि नोनी में इतने पोषक  तत्व और ये इतने गुणों से भरपूर है कि बहुत सी बीमारियों के उपचार में औषधि के रूप में काम आता है ! उच्च रक्तचाप, हृदय, मधुमेह, गठिया, सर्दी जुकाम सहित अनेक बीमारियों में नोनी फायदेमंद सिद्द हुआ है ! यह फल एक बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट है ! कैंसर व एड्स पर नोनी के प्रभाव का फाउंडेशन शोध कर रहा है।  मानव स्वास्थ्य के लिए कृषि वैज्ञानिक नोनी को प्रकृति की अनमोल देन बता रहे हैं।

यदि आपको हमारी ये जानकारी  पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !


Leave a Reply