राधा और कृष्ण की अमर प्रेम कहानी , युगों युगान्तरो से चली आ रही , इतना प्रेम होने के बाद भी आखिर कृष्ण ने क्यों नहीं किया राधा के साथ विवाह, ये जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े !
राधा और कृष्ण का प्रेम दुनिया में सबसे पवित्र प्रेम माना जाता है आज भी लोग राधा और कृष्ण के प्रेम की कसमे खाते है ! मना जाता है कि दुनिया में राधा और कृष्ण जैसा प्रेम न तो किसी ने किया है और न ही कोई कर पायेगा ! उनका ये पवित्र प्रेम युगों युगान्तरो तक अमर रहेगा !
लेकिन लोगो के मन में अक्सर ये सवाल आता है की जब राधा और कृष्ण में इतना गहरा प्रेम था तो उन्होंने शादी क्यों नहीं की ! क्यों कृष्ण ने राधा को छोड कर रुकमनी से विवाह किया ! वैसे इस बात को लेकर अलग अलग मान्यताये है लेकिन आज हम आपको शाश्त्रो में बर्णित एक गाथा के बारे में बताएँगे जिससे आप ये जान जायंगे कि आखिर क्यों कृष्ण ने राधा से विवाह नही किया ! जैसा कि आप तो जानते है कि भगवान विष्णु बार बार धरती पर अवतार लेते थे, अब विष्णु जी अवतार लेते है तो उनकी पत्नी लक्ष्मी किसी ना किसी अवतार में उनके साथ अवतरित होती थी।
जब विष्णु जी राम बने थे तब लक्ष्मी जी सीता बनी थी, तो वहीं जब वो श्री कृष्ण बने तो लक्ष्मी जी ने रूकम्नि का रूप लिया था। बता दें कि रूकेमिनी राजा भीष्मत के यहां जन्म लिया था,लेकिनकहा जाता है कि जन्म लेने के बाद पूतना ने कृष्ण की तरह उन्हें मारने की कोशिश की थी, इसके बाद जब पूतना उन्हें लेकर जा रही होती है तभी रूक्मिनी अपना वज़न बढ़ा लेती है
इस वजह से पूतना उन्हें धरती पर गिरा देती है तब रूकिमनी मथुरा के एक सरोवर मे एक कमल के फूल पर गिर जाती है इसके बाद वहां से गुजर रहे वृषवान अपनी पत्नी कृति के साथ गुजर रहे होते है इसके बाद वो रूक्मिनी को उठाकर अपनी बेटी बनाकर पालन करने लगते है। और रूक्मिनी का नाम राधा रखते है। इसके बाद राधा और श्री कृष्ण की रासलीला के बारे मैं तो आप सब जानते ही होगें। लेकिन राधा से प्यार करने वाले श्री कृष्ण मजबूर होकर राधा को छोड़कर चले जाते है।
लेकिन वो सोचते है कि जब वो लौटेगे तो उनसे ही विवाह करेगे लेकिन इसी बीच रूक्मिनी के पित भीष्मत को पता चलता है कि राधा ही उनकी बेटी है और वो उन्हें अपने साथ अपने विदर्भ राज्य लेकर जाते है। बता दें कि विदर्श राज्य श्री कृष्ण के दुश्मनो में गिना जाता था। इसलिए भीष्मत रूक्मिनी की शादी कही और करा रहे होते है लेकिन इसी दैरान श्री कृष्ण रूक्मिनी जो कि राधा थी उनका हरन करते है और उन्हें अपनी पत्नी बना लेते है।
यानी कि इस कहानी के माने तो राधा और रूक्मिनी एक ही थे, इसलिए राधा और श्री कृष्ण की शादी नहीं हुई थी। वैसे भी पुरानो की मानें जब श्री कृष्ण के साथ राधा की बात होती है तब रूक्मिनी की बात नहीं होती है और जब श्री कृष्ण के साथ रूक्मिनी की बात होती है तब राधा की नहीं होती है। आपको अंत में बता दें कि ये कहानी महाभारत में वर्नित है।
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !