बुद्धिमान व्यक्ति की होती है ये निशानियाँ


हर इन्सान अपने जीवन में कुछ बनना चाहता है सफलता के शिखर तक पहुंचना चाहता है ! जीवन में सफल होने के लिए कुछ ऐसी बाते है जो कभी भी किसी को बतानी नही चाहिए ! यदि आप ऐसा करते है तो आप जीवन में कभी सफल नही हो पाएंगे ! जिसके चलते आपको बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है !

मन और दुःख की बात

आपको कभी भी किसी को अपने मन की बात और दुःख की बात नही बतानी चाहिए ! यदि आप ऐसा करते हो तो वो व्यक्ति पहले तो आपकी बात सुनेगा और बाद में किसी और को आपकी बात बताकर मजाक उडाएगा ! इसलिए अपने मन की बात किसी को न बताये !

पति -पत्नी का सम्बन्ध

पति- पत्नी को कभी भी किसी से अपने सम्बन्धो के बारे में बात नही करनी चाहिए ! यदि किसी को आपके आपसी सम्बन्धो की जांनकारी होगी तो वो इसका फायदा उठा सकता है ! जिसका परिणाम बहुत ही बुरा हो सकता है !

आर्थिक परिस्थिति

कभी भी आपको किसी को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में नही बताना चाहिए ! यदि आप किसी से अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बात करते है तो उसे पता चल जयेगा की आपके पास धन का आभाव है ! तो कोई भी आपकी सहायता नही करेगा !

अपमान

यदि आपका कभी अपमान हो जाये तो कभी भी ये बात किसी को न बताये  ! यदि आप ऐसा करते है तो दुसरे लोग भी आपका वैसे ही अपमान करेंगे ! आप खुद ही समझदार है आपको पता हियो की अआप्को कौन सी बात किस को बतानी है कौन सी नही !

यदि आपको हमारी ये जानकारी  पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !


Leave a Reply