तो ऐसे पहचान कर सकते है आप शादी शुदा लडको की


शादी शुदा स्त्रियों का तो झट से पता चल जाता है …मांग में सिन्धुर …हाथ में कंगन ..माथे में बिंदिया ….गले में मंगल सूत्र, लेकिन हमारे समाज में शादीशुदा मर्द का पता  केवल तभी  चल पाता है जब वो खुद बताना चाहे , लेकिन अब ऐसा नहीं है आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप भी बिना पूछे ही पता लगा सकते है कि वो मर्द शादी शुदा है या नहीं !..ये जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े !

क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है कि शशि शुदा मर्द की पहचान कैसे  हो  ? कोई लड़का यदि शादीशुदा है तो उसकी पहचान कैसे करें. तो चलिए जानते है की कोई लड़का शादीशुदा है की नहीं उसको कैसे पहचाने.

लड़कियों की शादीशुदा होने की पहचान के बारे में तो सभी को पता होता है की जिसने मंगलसूत्र पहना होगा या फिर अपनी मांग में सिंदूर भरा होगा या फिर अपने हाथों में कंगन पहनकर रखे होंगे वो शादीशुदा लड़की है.

पर यदि किसी लड़के के शादीशुदा होने की पहचान कैसे करे इसके बारे में हमें कभी भी पता नहीं होता पर आज हम आपको यहाँ पर बता देते है की लड़के की शादीशुदा होने की पहचान क्या है.

यदि कोई लड़का अक्सर टेंशन में दिखाई दे रहा हो या फिर वो किसी दूसरी लड़कियों से अफेयर करना चाहता हो फिर भी नहीं कर पा रहा हो या फिर किसी फालतू के नशे आदि से दूर ही रह रहा हो तो इसका मतलब यह होता है की उनके मन में कही ना कही वो डर बैठा होता है की उनकी इन आदतों के बारे में उनकी पत्नी को पता ना चल जाएं.

तो ऐसी कुछ बातों को जानकार आप बड़ी ही आसानी से यह पता लगा सकते हों की उस लड़के की शादी हुई है या नहीं.

यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !


Leave a Reply